सर्वमंगला मंदिर में नवरात्रि के सप्तमी को हुई विशेष पूजा अर्चना, भक्तों का लगा ताँता 

सर्वमंगला मंदिर में नवरात्रि के सप्तमी को हुई विशेष पूजा अर्चना, भक्तों का लगा ताँता

 दर्शन के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : कोरबा जिले में प्रसिद्ध और असंख्य के भक्तों की आस्था का केंद्र सर्वमंगला मंदिर में नवरात्रि पर्व की धूम है, हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन माता रानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं मंदिर में तकरीबन 11000 मनोकामना ज्योति कलश भी प्रज्वलित किए गए हैं. जिससे माता का दरबार रोशनी से जगमगा रहा है भक्तों की मान्यता है की माता रानी सदैव उनकी पुकार सुनती है उनकी मंगल करती है। माता सर्वमंगला सब का मंगल करती है।

 

सप्तमी को मां कालरात्रि की हुई विशेष पूजा अर्चना :  राजपुरोहित नमन पाण्डेय

सर्वमंगला मंदिर के राजपुरोहित प्रबंधक एवं सर्वराकारा नमन पांडे ने बताया कि नवरात्रि के 9 दिन माता रानी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा विधि विधान पूर्वक की जा रही है इसी कड़ी में सप्तमी को मां कालरात्रि की विशेष पूजा अर्चना की गई, सप्तमी के दिन मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे, मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई थी, सभी श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर बारी-बारी से माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर अपनी इच्छा के कामना की है। राजपुरोहित नमन पांडे ने आगे बताया कि….

शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरूप हैं. मां कालरात्रि तीन नेत्रधारी हैं. मां कालरात्रि के गले में अद्भुत माला है. इनके हाथों में खड्ग और कांटा है. इनका स्वरूप भले ही कितना भी भयंकर क्यों न हो, पर ये सदैव अपने भक्तों का कल्याण करती है. शत्रु और विरोधियों को नियंत्रित करने के लिए इनकी उपासना अत्यंत शुभ होती है. इनकी उपासना से भय, दुर्घटना और रोगों का नाश होता है. इनकी उपासना से नकारात्मक ऊर्जा का (तंत्र-मंत्र) असर नहीं होता है. ज्योतिष में शनि नामक ग्रह को नियंत्रित करने के लिए इनकी पूजा करना अदभुत परिणाम देता है.

 ASI विभव तिवारी

सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात : एएसआई विभव तिवारी

मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात है, सर्वमंगला चौकी प्रभारी एएसआई वैभव तिवारी ने बताया की पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर सभी देवी स्थलों एवं मंदिरों में पुलिस बल तैनात है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सर्वमंगला मंदिर में भी पुलिस बल लगातार तैनात है। मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को पुलिस जागरूक करने कार्य भी कर रही है।