सर्वमंगला मंदिर में हुई माँ कालरात्रि की विशेष पूजा अर्चना
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: हसदेव नदी के तट पर विशाल बरगद वृक्ष के नीचे विराजमान अतिशक्ति माता सर्वमंगला सभी भक्तों का कल्याण करती है.. माता रानी सदैव अपने भक्तों पर कृपा करती हैं यही वजह है असंख्य श्रद्धालु दूर-दूर से माता के मंदिर पर माथा टेकने आते है, इस नवरात्रि में भी माता का मंदिर भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर दराज से माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं गौर तलब रहे नवरात्रि पर्व पर विशेष रूप से माता के दरबार की रौनक होती है। मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होते हैं, ऐसे मंदिर के भव्यता और भी बढ़ जाती है।

नवरात्र के छठवें दिन हुई कालरात्रि की पूजा
सर्वमंगला मंदिर प्रबंधक, राजपुरोहित एवं सर्वराकारा नमन पांडे ने बताया कि नवरात्रि पर्व में छठवे दिन माँ कालरात्रि के रूप में पूजा अर्चना की गई है, इस दिन माता की विशेष आराधना की जाती है राजपुरोहित नमन पांडे ने आगे बताया कि नवरात्रि का छठवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित है. मां कालरात्रि, शक्ति का वह स्वरूप हैं जो नकारात्मक शक्तियों का नाश करती हैं और अपने भक्तों को भय मुक्त कर आशीर्वाद देती हैं. इन्हें काली, महाकाली और कालिका के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मां की पूजा करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में सुख-शांति आती है।
नवरात्रि पर बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु
नवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी मंदिरों में पहुंच माथा टेककर पूजा अर्चना करते हैं। सर्वमंगला मंदिर में भी नवरात्रि में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है, हालांकि मंदिर प्रबंधन के द्वारा भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रबंधक राजपुरोहित नमन पांडे ने बताया कि श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए सेड लगाए गए हैं। मंदिर पहुंचने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए व्यवस्था की गई है।
व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस के जवान तैनात
शक्ति की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र रविवार से शुरू हो गया है नवरात्र के चलते जिले के सर्वमंगला देवी मंदिर पर आस्था का सैलाब उमड़ता है। ऐसे में व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा देवी मंदिरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सर्वमंगला मंदिर में भी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पुख्ता है। मंदिरों के आसपास भीड़ के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए सर्वमंगला चौकी के जवानों को भी तैनात किया गया है।