सर्वमंगला मंदिर में विधि विधान से हुई घट स्थापना पूजा, 11000 मनोकामना ज्योति कलश से जगमगाया मंदिर परिसर
भरत यादव/ 22 सितंबर/ सोमवार
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: शारदीय नवरात्रि का रविवार को आगाज हुआ। इस दौरान शक्तिपीठो व देवी मंदिरो में आस्था की ज्योति कलश जगमगा उठी। 9 दिनों तक चलने वाले देवी आराधना के इस पर्व को लेकर सोमवार सुबह से ही मंदिरो में जगमगा उठी। ठीक इसी कड़ी में जिले के प्रसिद्ध और असंख्य श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र माँ सर्वमंगला मंदिर में घट स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। राजपुरोहित नमन पांडे ने घट स्थापना पूजा की श्री पांडे ने बताया कि आज पहले दिन देवी शैलपुत्री की आराधना घटस्थापना के साथ की गयी है। बता दे प्रतिवर्ष की तरह मां दुर्गा की आराधना का महापर्व नवरात्रि इस वर्ष भी अचंल में धूमधाम से मनाये जाने के लिए सर्वमंगला मंदिर में तैयारी पूरी कर ली गई थी। सोमवार को शुभ मुहूर्त के साथ घट स्थापना हुई, नवरात्र में मां दुर्गा की नौ रूपो का पूजा का अलग-अलग महत्व है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है।

विधि विधान से हुई घट स्थापना पूजा: राजपुरोहित, नमन पाण्डेय
राजपुरोहित नमन पांडे ने बताया कि घट स्थापना यानी कलश स्थापना का बड़ा महत्व है। नवरात्रि के नौ दिनों का दिव्य अनुष्ठान माना जाता है। ऐसे में अनुष्ठान के लिए कलश की स्थापना की जाती है। जिसे शांति कलश कहा जाता है। शांति कलश की स्थापना के बाद ही दुर्गा पूजा अनुष्ठान का आरंभ माना जाता है। इसलिए दुर्गा पूजा में शांति कलश की स्थापना का मुहूर्त बहुत महत्व रखता है। शुभ मुहूर्त देखकर ही कलश स्थापना करने का विधान है। कलश स्थापना के बाद से ही मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का क्रम शुरू होता है. हर दिन अलग-अलग रूपों का पूजन किया जाता है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना होती है. नवरात्रि के न सिर्फ पहले दिन बल्कि पूरे 9 दिनों में मां भगवती के सामने दीपक जलाकर, धूप-दीप और नैवेद्य अर्पित करें. रोज सुबह और शाम मां की आरती और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
शारदीय नवरात्रि में सर्वमंगला मंदिर में लगभग 11000 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं।

प्रसिद्ध कथा वाचक जगद्गुरु रामभद्राचार्य एवं प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल नें टेका माता
कोरबा में राम कथा कहने पहुंचे प्रसिद्ध कथा वाचक एवं संत जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने नवरात्रि के प्रथम दिवस सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए और माथा टेका ठीक इसी तरह छत्तीसगढ़ प्रदेश के उद्योग आबकारी एवं वाणिज्य, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन नें भी सोमवार को शाम 5 बजे सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर दर्शन प्राप्त किया और कोरबा सहित प्रदेश वासियो की खुशहाली के लिए कामना की।
इस दौरान सर्वमंगला मंदिर के प्रबंधक, राजपुरोहित नन्हा ( नमन ) पाण्डेय एवं मयंक पांडे ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य एवं मंत्री लखन लाल देवांगन का स्वागत किया।