एसईसीएल गेवरा खदान में हादसा: अनियंत्रित डंपर घुसा गहरे पानी में, चालक ने कुद कर बचाई जान
संवाददाता: राजेश कुमार, दीपका
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: गेवरा खदान मे सुबह 4:00 बजे ब्लाज कंपनी का डंपर अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जा घुसा, इस दुर्घटना में ऑपरेटर बाल बाल बच गया, बताया जा रहा है की घटना वेस्ट सेक्शन की है,,, जिसमें शिफ्ट इंचार्ज सील भद्र थे। बता दे ठीक इसी तरह की घटना इसके कुछ वर्ष पहले भी घटित हुई थी जिसमें चालक की मौत हो गई थी। अब ठीक उसी तरह की घटना फिर घटित हुई है हालांकि इसमें ड्राइवर नहीं कूद कर अपनी जान बचा ली।