ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, एसईसीएल सीएसआर के तहत सिलाई मशीनों का वितरण
रायगढ़/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ग्राम छाल में 30 प्रशिक्षण प्राप्त ग्रामीण महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीनें प्रदान कीं। यह पहल कंपनी की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के अंतर्गत की गई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत छाल के सरपंच सहित एसईसीएल क्षेत्रीय प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने लाभार्थी महिलाओं को मशीनें वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लाभार्थी महिलाओं ने इस सहयोग के लिए एसईसीएल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल उन्हें घर बैठे स्वरोजगार आरंभ करने का अवसर प्रदान करेगी। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी कदम बढ़ा सकेंगे।