11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर SECL में “योग महोत्सव 2025” अभियान का शुभारंभ


11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर SECL में “योग महोत्सव 2025” अभियान का शुभारंभ

CMD हरीश दुहन ने कहा स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन के लिए योग ज़रूरी

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस/ 04/06/2025/बुधवार

कोरबा / बिलासपुर : इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को 10 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। 21 जून 2025 को 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में SECL में आज दिनांक 4 जून 2025 को “योग महोत्सव 2025” योग से ऊर्जा अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर एसईसीएल CMD हरीश दुहन, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार द्वारा आज “योग महोत्सव 2025” – योग से ऊर्जा अभियान के लोगो का अनावरण किया गया।

अपने उद्बोधन में सीएमडी(CMD) हरीश दुहन ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योग ने भारत को वैश्विक स्तर पर के नयी पहचान दिलाई है। स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन के लिए योग बेहद ज़रूरी है। मैं आप सभी से आह्वान करता हूँ कि हम सभी इस योग महोत्सव का हिस्सा बनें, इसमें भाग लें और अपने आसपास के लोगों को भी इससे जोड़ने का प्रयास करें।

अभियान के तहत एसईसीएल (SECL) द्वारा मुख्यालय बिलासपुर सहित सभी संचालन क्षेत्रों में योग शिविरों एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से का आयोजन कर कर्मियों एवं समाज के हर वर्ग के लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय के विभागाध्यक्षगण उपस्थित रहे।