ऊर्जा महिला समिति कुसमुण्डा क्षेत्र ने पहाड़ी कोरवा में 50 कंबल एवं खाद्य समाग्री वितरण किया 


ऊर्जा महिला समिति कुसमुण्डा क्षेत्र ने पहाड़ी कोरवा में 50 कंबल एवं खाद्य समाग्री वितरण किया

पहाड़ी कोरवा समुदाय के निवास स्थान खाराखेत और बेलबुटिंग पहुंची ऊर्जा महिला समिति

भरत यादव/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

कोरबा / श्रद्धा महिला मण्डल एस.ई.सी.एल बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवं उनके सहयोगियों के मार्गदर्शन में किए गए सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर ऊर्जा महिला समिति कुसमुण्डा ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुऐ खाराखेत एवं बेलबुटिंग गाँव का दौरा किया, जो पहाड़ी कोरवा संरक्षित जनजाति का निवास स्थान है। इनका जीवन जंगल और प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर है। ये झूम खेती, शिकार और वनोपज संग्रहण में संलग्न रहते हैं। इनका जीवन कठिनाइयों से भरा हुआ है।यह गाँव कोरबा से 100 किलोमीटर दूर है जहाँ सरकारी सुविधाएँ नहीं के बराबर है। यहाँ के लोगों का जीवन दानदाताओं के भरोसे ही चलता हैं। जैसे ही यह पता चला, ऊर्जा महिला समिति की सदस्याओं ने वहाँ जाकर जनजाति समुदाय के लोगों के जीवन के बारे में जानकारी इकट्ठा की तथा कड़ाके की ठंड से राहत पहुँचाने का एक छोटा प्रयास करते हुए हमने वहाँ के 50 परिवारों को कंबल वितरण किया । साथ ही जरूरी खाद्य सामग्री भी वितरित किए ।

इस अवसर मेरे साथ ऊर्जा महिला समिति की सदस्याएँ श्रीमती देवलिना चंद्रा, अनुराधा सिंह, सत्येन्द्र पॉल, कहकशा परवीन, सुनीता कुमारी, संध्या रानी, मीना सरूता, बबीता बिसवाल , बिंदु धैर्य, गायत्री वर्मा, आतोषी बैनर्जी, रेनू चक्रवर्ती, वानी श्री और निशु कुमारी ने अपना योगदान दिया ।