पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने नवनिर्मित अग्रसेन भवन दीपका का किया उद्घाटन 


पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने नवनिर्मित अग्रसेन भवन दीपका का किया उद्घाटन

 

संवाददाता:  राजेश साहू, दीपका 

दीपका/ कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के द्वारा कटघोरा रोड दीपका मे नवनिर्मित अग्रसेन भवन का उद्घाटन किया गया। भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा वाले दिन अग्रसेन भवन का उद्घाटन अग्रवाल समाज के लिए यह गौरवान्वित करने वाला दिन था।


कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,के अलावा अग्रवाल सभा कोरबा के पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, कटघोरा से अग्रवाल, सभा अध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल, जमींपाली के सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, बिलासपुर संभागीय उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, पेंड्रा नगर पालिका के अध्यक्ष भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, कार्यक्रम में पूर्व खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे भी उपस्थित हुए उन्होंने समाज को नई सौगात मिलने पर बहुत-बहुत बधाई दी,अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्री पवन केडिया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भवन बनाने में संपूर्ण समाज का भरपूर योगदान मिला जिस वजह से यह भवन दीपका को मिला है उन्होंने अग्रवाल समाज को दया धर्म और दान का प्रतीक बताया।

बता दें श्री अग्रसेन भवन के लिए भूमि दानदाता श्री सूरजमल अग्रवाल जी का समाज के लोगों ने आभार व्यक्त किया, जिन्होंने दीपका समाज को भूमि दान दिया जिस वजह से यह भवन निर्मित हो पाया, श्री अग्रसेन भवन के लिए सभी दानदाताओं का स्वागत पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने माला पहनाकर किया। अग्रवाल सभा दीपका द्वारा आए अपने सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत कर एक  एक मोमेंटो भेंट किया गया।

सचिव दिनेश अग्रवाल ने सभा की ओर से पूरे नगर वासियों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा की आने वाले समय में नगर के सभी समाजों के लिए यह भवन उपलब्ध रहेगा, इसमें किसी के लिए कोई भी भेदभाव नहीं होगा।