तौबा! चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक्सपर्ट बोले– 2026 तक कीमत छू सकती है नया शिखर


india :  सोना-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। खासतौर पर चांदी के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली में चांदी की कीमत एक ही दिन में 9,350 रुपए प्रति किलो बढ़ गई और यह 2,36,350 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। पिछले एक हफ्ते में चांदी के दाम करीब 32 हजार रुपए बढ़ चुके हैं। 19 दिसंबर को चांदी लगभग 2,04,100 रुपए प्रति किलो थी, जो अब काफी ऊपर चली गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी चांदी को मजबूत सहारा मिल रहा है। विदेशी बाजार में चांदी पहली बार 75 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई और नया रिकॉर्ड बनाया। विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी की कीमत बढ़ने की बड़ी वजह औद्योगिक मांग है। इलेक्ट्रिक वाहन, सोलर एनर्जी, बैटरी और नई तकनीकों में चांदी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है।

2026 में कहां तक पहुंच सकते हैं दाम

वहीं, चांदी का उत्पादन सीमित है जबकि मांग ज्यादा है। दुनिया में चांदी की मांग उत्पादन से कहीं अधिक हो चुकी है, जिससे कीमतें और बढ़ सकती हैं। बाजार जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में चांदी के दाम और ऊपर जा सकते हैं। कुछ एक्सपर्ट का अनुमान है कि 2026 तक चांदी 100 डॉलर या उससे भी ज्यादा के स्तर को छू सकती है।