निक्षय मित्र’ अभियान: टीबी मुक्त कोरबा के लिए कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने बांटी पोषण किट
भरत यादव :7999608199
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. News : छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक लखनलाल देवांगन ने जिले में टीबी उन्मूलन अभियान को नई गति प्रदान की है। निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उन्होंने टीबी मरीजों को पोषण आहार किट वितरित किए और उनका हौसला बढ़ाया।
“बीमारी से डरें नहीं, सही समय पर इलाज कराएं”
मरीजों से आत्मीय चर्चा करते हुए मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि टीबी अब लाइलाज नहीं है। उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा:
- नियमित उपचार: लगातार 6 महीने तक दवा का सेवन टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए अनिवार्य है।
- जागरूकता: अस्वास्थ्यकर आदतों और खराब खान-पान से यह बीमारी किसी को भी हो सकती है, इसलिए घबराने के बजाय समय पर जांच करानी चाहिए।
- इम्युनिटी पर जोर: इलाज के दौरान बेहतर पोषण और स्वच्छता का पालन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे रिकवरी तेजी से होती है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विजन पर चर्चा
कैबिनेट मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशव्यापी टीबी मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से गांव-गांव तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँच रही हैं।
”कोरबा जिले में सार्वजनिक उपक्रमों के सहयोग से टीबी उन्मूलन का सशक्त अभियान जारी है। निक्षय निरामय मित्र के माध्यम से मरीजों की पहचान और उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है।” – लखनलाल देवांगन, कैबिनेट मंत्री
कोरबा बनेगा टीबी मुक्त
कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि जिले में मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। मंत्री महोदय ने समाज और परिवार से अपील की कि वे मरीजों को मानसिक और सामाजिक सहयोग दें ताकि जिला जल्द ही पूर्णतः टीबी मुक्त हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे:
- श्रीमती संजूदेवी राजपूत: महापौर
- डॉ. एस.एन. केशरी: सीएमएचओ
- डॉ. बी.आर. रात्रे: जिला क्षय अधिकारी (जिन्होंने जिले की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की)
- प्रशासनिक अधिकारी: अपर कलेक्टर ओंकार यादव, एसडीएम सरोज महिलांगे एवं अन्य जनप्रतिनिधि।


