ठाकुर परिवार में बहेगी राधा नाम की गंगा, प्रणव महराज सुनाएंगे श्रीमद भागवत कथा (संवाददाता: महेंद्र राठौर)

कोरबा / भिलाई बाजार – ग्राम रलिया के कलमीभांठा में बैजनाथ ठाकुर के यहां दिव्य पतित पावन करने वाली श्रीमद भागवत कथा का शुभ आरंभ 28 मई से हो रहा है जिसमे कथा व्यास भागवत आचार्य पंडित प्रणव जी महराज बाहनपाठ वाले अपनी मधुर वाणी से सभी भक्त को भगवान श्री कृष्ण की मंगल मई कथा श्रवण कराएंगे आयोजक ठाकुर परिवार ने कथा श्रवण हेतु सभी कथा अनुरागी भक्तो को सादर आमंत्रित किया है 28 मई से 5 जून तक श्रीमद भागवत कथा नित्य शाम 4 बजे से 8 बजे तक प्रवाहित होगी आयोजक परिवार ने कथा श्रवण हेतु सभी भक्तो का आवाहन किया है।