तेज रफ्तार का कहर: सारंगढ़ रोड पर कार-स्कूटी भिड़ंत, दो लोगों की गई जान


रायगढ़ । रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंगढ़ रोड पर सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार हुंडई कार द्वारा ओवरटेक करने के दौरान स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दिए जाने से स्कूटी सवार एक नाबालिग समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हुंडई कार रायगढ़ से सारंगढ़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान ग्राम तेतला के पास चंद्रपुर की ओर से आ रही स्कूटी से उसकी आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार बच्चा करीब 20 फीट दूर सड़क पर जा गिरा।

यह दर्दनाक हादसा दोपहर करीब 1ः30 बजे के आसपास हुआ। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुसौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने को हादसे की मुख्य वजह बताया है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Tags