सड़क हादसे में ट्रांसपोर्टर की मौत
संवाददाता : राजेश कुमार साहू, दीपका
कोरबा/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: कोरबा जिले के दीपका निवासी व ट्रांसपोर्टर अमन बाजवा की सड़क हादसे में दु:खद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमन बाजवा अपनी मां और परिजनों के साथ पंजाब जा रहे थे, कि इसी दौरान मध्य प्रदेश प्रान्त के चित्रकूट से गुजरते वक्त हाइवे पर हादसा हो गया। हादसे में अमन बाजवा और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनके एक रिश्तेदार जो कि गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है। इस दु:खद हादसे की सूचना से दीपका क्षेत्रवासियों सहित परिजनों, शुभचिंन्तकों व ट्रांसपोर्टरों में शोक की लहर है।