डिप्टी CM के काफिले की गाड़ी से टकराई बाइक, हादसे में 2 लोग घायल


कवर्धा। गृहमंत्री विजय शर्मा के काफिले से एक बाइक टकरा गई। हादसे में दो युवक घायल हो गये, जिन्हे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि पुलिस और प्रशासन की तत्परता से स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार  गृहमंत्री विजय शर्मा कवर्धा प्रवास पर थे। रेस्ट हाउस से निकलते समय उनके काफिले की एक गाड़ी से बाइक टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उन्हें हाथ-पैर में चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक दोनों युवकों की हालत स्थिर है और उनका उपचार जारी है। किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं होने की पुष्टि की गई है।

गृहमंत्री शर्मा ने बेहतर इलाज के निर्देश दिए : घटना के बाद काफिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठे, हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि गृह मंत्री की सुरक्षा तय मानकों के अनुसार थी और यह एक आकस्मिक दुर्घटना है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी घटना पर चिंता जताते हुए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है। स्थानीय लोगों ने राहत जताई है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।