शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरदा से सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य के सम्मान में भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन
कोरबा/ छत्तीसगढ़ Express.News: विकासखंड करतला के अंतर्गत स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरदा से मुख्य अतिथि और सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य श्री राजेंद्र प्रसाद वैष्णव जी को श्रीमती गायत्री देवी सिदार सरपंच ग्राम पंचायत तरदा की अध्यक्षता में भावविभोर विदाई दी गई। सेवानिवृत्ति के इस शुभ का कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मंचस्थ अतिथियों ने मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी व भारत माता ,के तैलय चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया ! कार्यक्रम को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से शोभायमान कर रहे मंचस्थ अतिथियों का तिलक व बैच लगाकर ,साल,श्रीफल, पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया और छात्राओं ने उनके आतिथ्य के लिए स्वागत नृत्य की छटा बिखेरी। सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य श्री राजेंद्र प्रसाद वैष्णव जी और उपस्थित अतिथियों के स्वागत और अभिनंदन में संस्था के वर्तमान प्रभारी प्राचार्य श्री बी आर बाघमारे जी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य को अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा के साथ विद्यालय की शाला नायक समीक्षा पटेल ने अपने उद्दबोधन में ऊर्जावान भाषण प्रस्तुत किया।
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री राम लाल जायसवाल जी और समिति के सदस्य श्री रथ राम पटेल ,श्री निर्मल कौशिक ने भी अपने उद्दबोधन में अपने सेवानिवृत प्रभारी प्राचार्य के अनुभव, मार्गदर्शन व उनके मृदुभाषी स्वभाव की प्रशंसा करते हुए उनके मंगल स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम में मंचस्थ विशिष्ठ अतिथि श्री सम्मे लाल यादव सेवानिवृत प्रधानपाठक, श्री प्रहलाद कौशिक जी ,श्री आर एन रजवाड़े प्रधान पाठक माध्यमिक शाला तरदा,श्री पुसाऊ दास महंत प्रधान पाठक स.शि.म.तरदा श्री आर वी डहरिया ,डी डी ओ प्राचार्य शास .उच्च .माध्य. वि. कुदुरमाल ,और श्री टी आर रत्नाकर संकुल प्राचार्य संकुल केंद्र कथरीमाल ने भी अपने सहकर्मी सेवा निवृत श्री राजेन्द्र प्रसाद वैष्णव जी के साथ बिताए अपने समय को याद करते हुए उनके अनुभवों से बच्चों को अवगत कराया।
सेवानिवृत अपने पिता के विदाई समारोह में अपने पिताश्री के लिए बिटिया रानी और पुत्रवधू ने भी अश्रुपूर्ण कंठ से अपने भावो को स्वर दिया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य श्री राजेंद्र प्रसाद वैष्णव जी को उपस्थित विद्यालय परिवार ,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों,ग्रामप्रमुख एवं समस्त जनमानस द्वारा उपहार भेंट कर उन्हें औपचारिक बिदाई दी गई।
माननीय सेवानिवृत प्रभारी प्राचार्य ने अपने संबोधन में सभी का धन्यवाद किया और निरंतर विद्यालय से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े रहने की बात कही।
कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती आई आर खलखो जी ने मंचस्थअतिथियों और उपस्थित सभी जन मानस का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में उप सरपंच श्री नरेश पटेल का सार्थक प्रयास सार्थक रहा ।
विद्यालय के समस्त स्टॉफ श्रीमती रंजना दास,अंजना कुजूर ,गोपिका बाला साहू ,हरीश मौर्य ,चमन अग्रवाल , ऋतू राज कुर्रे ,विजय श्रीवास,शैलेन्द्र पटेल,ओमप्रकाश यादव, मनीराम मनश्याम , और प्रकाश ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई।
इस शुभ और पुनीत दिवस को पर्यावरण से जोड़ते हुए सेवानिवृत प्रभारी प्राचार्य श्री राजेंद्र प्रसाद वैष्णव जी ने अपनी जीवन संगिनी के साथ वृक्षारोपण किया और सभी उपस्थित अतिथियों ने भी नीम, पीपल,बरगद,गुलमोहर,कटहल,पपीता,आम,अमरूद,जैसे विभिन्न छायादार और फलदार पौधों का रोपण करते हुए एक पेड़ अपनी मां के नाम समर्पित किया।