कोरबा/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस । कोरबा जिले में संचालित NTPC के धनरास स्थित राखड़ डेम में ग्रामीणों ने शुक्रवार को काम बन्द करा दिया। राखड़ डेम से परिवहन कर रहे लगभग 200 वाहनों के पहिये थमे रहे। लगभग 3 घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा। युवा कांग्रेस की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया गया, ग्रामीणों ने प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए NTPC को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
धूल-डस्ट से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग रखी। कहा कि NTPC प्रबंधन लंबे समय से लोगों के सामाजिक और आर्थिक हितों को लेकर लापरवाही बरत रहा है। प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगारों को NTPC न रोजगार दे रहा है और ना ही फसलों की बर्बादी पर मुआवजा दे रहा है, साथ ही उनके जल स्रोत से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इन तमाम मुद्दों कों लेकर ग्रामीणों ने NTPC के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध किया। मौके पर कटघोरा पुलिस, दर्री तहसीलदार व NTPC के प्रबंधक मौजूद रहे। तहसीलदार एमएस राठिया ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आगामी 18 दिसम्बर को NTPC में कार्य कर रहे विभिन्न कम्पनियों की बैठक रखी जाएगी और ग्रामीणों की मांगों का निराकरण किया जाएगा।