SPORTS. गाबा टेस्ट खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब मेलबर्न पहुंच चुकी है और वहां पहुंचते ही विराट कोहली एक बड़े विवाद में फंस गए । एयरपोर्ट पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट के साथ एक विवाद हो गया। विराट का सब्र बांध टूट गया तो वह ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से भिड़ गए।
इसलिए भड़के कोहली- दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) के मेलबर्न पहुंचते ही मीडियाकर्मी फोटो लेने उनके आगे-पीछे घूमने लगे। विराट ने विनम्न अनुरोध करते हुए मीडिया कर्मियों से फोटो क्लिक करने के लिए मना किया, लेकिन ऑस्ट्रेलियन मीडिया उनकी बातों को नजरअंदाज किया। इससे वे भड़क गए, महिला पत्रकार के साथ उसकी बहस हो गई। दोनों के बीच काफी समय तक नोंकझोंक चलता रहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।