निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी गेंदलाल कटकवार ने बजरंग चौक- राताखार में आयोजित नुक्कड़ सभा में वार्ड वासियों से मांगा समर्थन
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : नगर निगम चुनाव को अब कुछ दिन ही शेष रह गए है, आगामी 11 फरवरी को मतदान तिथि है जिस दिन क्षेत्र के मतदाता अपनी नगर सरकार चुनेंगे। यही वजह है कि चुनावी मैदान पर उतरे प्रत्याशी अब लोगों से सीधे जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं उनकी समस्या जान रहे हैं, इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 04 से निर्दलीय प्रत्याशी वैद्यराज गेंद लाल कटकवार ने नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी, लोगों ने एक-एक करके वार्ड में व्याप्त समस्याएं गिनाई। पार्षद प्रत्याशी गेन्दलाल कटकवार ने वार्ड के लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर वह पार्षद चुनकर आते हैं तो सारी समस्याओं का निदान अभिलंब किया जाएगा।
वार्ड का समुचित विकास मेरा उद्देश्य है: गेंद लाल कटकवार
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पार्षद प्रत्याशी गेंद लाल कटकवार ने कहा कि वार्ड क्रमांक 4 राताखार के मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए तत्काल उसे अमल में लाया जाएगा, समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ वार्ड की जनता दिलाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे।