पत्नी ने की पति की हत्या: चौंकाने वाली वजह आई सामने, पड़ोसी से साझा किया राज

रायगढ़।  घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने डंडे से पीट-पीटकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होता था, इससे तंग आकर पत्नी ने घटना को अंजाम दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवापारा टेण्डा में मंगल सिंह धनवार और उसकी पत्नी धनमेत धनवार का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने डंडे से पति पर ताबड़तोड हमला करना शुरू कर दिया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

पड़ोसियों के अनुसार मंगल सिंह धनवार और उसकी पत्नी  धनमेत धनवार के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होती रहती थी। दोनों के झगड़े को पंचायत की मध्यस्थता के बाद भी सुलझाया नहीं जा सका। कल शाम भी दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था।

खून से लथपथ पड़ा था मंगल सिंह-  मारपीट के बाद धनमेत धनवार स्वयं पड़ोसी प्रेमसिंधु नेगी के घर पहुंचकर बताया कि उसने अपने पति को डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है। जब पड़ोसियों ने मंगलसिंह को देखा तो वह खून से लथपथ और अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा था। जिसके बाद तुरंत उसे घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पड़ोसी ने दी थाने में सूचना- प्रेमसिंधु नेगी की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और आरोपी महिला के खिलाफ धारा 103(1) बी.एन.एस. के अंतर्गत हत्या का अपराध दर्ज किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की पुष्टि होने के बाद आरोपी धनमेत धनवार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान धनमेत ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। हत्या में प्रयुक्त डंडा तथा घटना के समय पहने कपड़े पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।