युवा कार्यकर्ताओं का मिल रहा है भरपूर सहयोग, जीत सुनिश्चित है : महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रीति सुनील अग्रवाल
कोरबा / नगर निगम कोरबा में महापौर के प्रत्याशी श्रीमती प्रीति सुनील अग्रवाल के द्वारा चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है जनसंपर्क के दौरान भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के लिए चुनाव चिन्ह बांसुरी छाप की महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रीति सुनील अग्रवाल को युवा वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के युवा कार्यकर्ता लगातार प्रचार प्रसार का जिम्मा उठाकर रखे हुए हैं. कार्यकर्ता लगातार लोगों से मिलकर श्रीमती अग्रवाल के पक्ष में वोट अपील कर रहे हैं।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि महापौर चुनाव को लेकर लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, निगम क्षेत्र में जहां भी वोट अपील की जा रही है वहां पर जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। ज्ञात रहे महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रीति सुनील अग्रवाल को पहले ही भगवती मानव कल्याण शाखा कोरबा ने अपना समर्थन दे दिया है।