निर्माणाधीन स्थल से लोहे की प्लेट सहित कई सामानों की चोरी, चार को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : गेवरारोड-पेंड्रारोड रेल लाइन के लिए ग्राम तेंदूभाठा में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज से लोहे की प्लेट लूट के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को पकड़ा है। सभी जटगा चौकी क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से लगभग 72 हजार रुपए का लोहे का प्लेट जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि कटघोरा थानांतर्गत जटगा चौकी क्षेत्र में ग्राम तेंदूभाठा के पास रेल ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। 14 सितंबर की रात 3 बजे बोलेरो पर सवार होकर कुछ युवक पहुंचे थे और उन्होंने निर्माणाधीन स्थल पर लोहे की प्लेट सहित कई सामानों को कर्मचारियों की उपस्थिति में लूट लिया था। इसे अपनी बोलेरो में भरकर भाग गए थे। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि आरोपी बोलेरो लेकर ग्राम केशलपुर की ओर भागे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर चार युवकों को पकड़ लिया। इसमें शेष कुमार 21 वर्ष ग्राम बनखेता, शेषपाल चौहान 18 वर्ष डुग्गूपरा पुटुवा, सूजर कंवर 19 वर्ष बरबसपुर और मोहित यादव उम्र 20 वर्ष बरबसपुर शामिल हैं। सभी जटगा चौकी क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी का प्लेट जब्त किया गया है। घटना में उपयोग किए गए बोलेरो को भी पुलिस ने जब्त किया है। बोलेरो का ड्राइवर फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।