रजगामार मे रात 9 बजे सूरज के घर के दरवाजे में आकर बैठा जहरीला सांप, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यु
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : कोरबा जिले के रजगामार क्षेत्र के ओमपुर बस्ती में रात्रि 9 बजे के आस पास सूरज कुमार का परिवार सोने की तैयारी कर ही रहा था की अचानक एक जहरीला सांप उसके घर में घुस गया और दरवाजे के पास आकर बैठ गया और उसकी मां कमरे से बाहर नहीं आ पाई, अंदर कमरे में फंसी महिला एक डंडा लेकर एक किनारे खड़ी हो गई फिर सूरज एवं पड़ोसी ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया, जिसके बाद बिना देरी किए रजगामार के लिए निकल गए, फिर उस जहरीले अहिराज सांप को सुरक्षित रेस्क्यु किया तब जाकर घर वालों के साथ पड़ोस के लोगों ने राहत भरी सांस लिया और जितेंद्र सारथी का धन्यवाद् ज्ञापित किया, उसके पश्चात सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
जितेंद्र सारथी ने कहा मौसम बदलने के कारण लगातार सांपों का निकलना शुरू हो गया हैं तो जब भी सांप दिखे उसको मारे नहीं बल्कि हेल्प लाइन नंबर 8817534455 पर सूचना दे साथ ही सर्प दंश होने पर बिना देरी किए हस्पताल जाएं,सारथी ने बताया सब से ज्यादा रेस्क्यु कॉल रात्रि में आ रहे हैंऔर हम लगातार लोगों तक पहुंच कर उनकी मदद कर रहे।