तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने 6 लोगों को किया घायल, तीन मोटरसाइकिल को लिया चपेट में, दुर्घटना से मची अफरा तफरी 


तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने 6 लोगों को किया घायल, तीन मोटरसाइकिल को लिया चपेट में, दुर्घटना से मची अफरा तफरी

कोरबा / तेज रफ्तार स्विफ्ट कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया है मामला आईटीआई रामपुर चौक का बताया जा रहा है. कार आईटीआई रामपुर से बुधवारी चौक की तरफ आ रही थी तेज गति से आ रही कार ने तीन बाइक चालकों को अपनी चपेट पर ले लिया वहीं घटना में एक की मौत होने की खबर भी आ रही है, कार की दुर्घटना से तकरीबन आधा दर्जन लोगों को चोटे आई हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. इस घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है एकाएक हुई इस दुर्घटना से कई लोग सदमे में है लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है कि यह क्या हो गया. घटनाकारित करने वाली कर भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है. कार के सामने वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि साहू समोसा वाला के ठेला के पहले लगे पार्षद के नाम वाले खंबे को उखाड़ते हुए आगे जाकर थम गई और बाइक कार में फंसी ही थी। कार का एयर बलून खुल जाने से चालक तो बच गया लेकिन कई जिंदगी खतरे में डाल गया। यदि कार की रफ्तार थमी नहीं होती तो यह आसपास के अन्य लोगों को भी चपेट में ले लेता।

यह भीषण हादसा रात करीब 10 बजे घटित हुआ और चंद मिनट के भीतर तीन मोटरसाइकिल और एक साइकिल सवार को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 12 बीई 2806 का चालक आईटीआई चौक की तरफ से बुधवारी की ओर आ रहा था। उसने पहले पथर्रीपारा इंदिरा चौक के आगे के एक टीवीएस चैम्प में सवार दो लोगों को बुरी तरह से चपेट में लिया। इसके बाद एक यामाहा चालक को चपेट में लिया और यह दोनों हादसे करते हुए चालक का नियंत्रण स्टेरिंग से हट गया और गाड़ी लहराकर दूसरे साइड गई जहां एक साइकिल सवार को भी रौंद दिया। इसके बाद तेज रफ्तार से कार दौड़ाते हुए आगे बढ़ा तो सरस्वती शिशु मंदिर से आगे एक अन्य मोटरसाइकिल सवार को विपरीत दिशा में जाकर चपेट में लिया और यहां से करीब 100 से 150 मीटर दूर तक मोटरसाइकिल को फंसी हालत में घसीटते हुए ले गया।