पिकनिक मनाने गया युवक वॉटरफॉल के तेज बहाव में डूबने से मौत

कोरबा/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: बारिश के मौसम में जिला प्रशासन द्वारा खास निर्देश जारी किया गया है की नदी नाला वॉटरफॉल जैसे स्थानों में जाने से बचे लेकिन उसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामले मे रविवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया एक युवक केसला घाट वाटरफॉल में डूब गया। नहाने के दौरान तेज बहाव में वह अचानक संतुलन खो बैठा और पानी में समा गया।
यह पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान जफर खान (33 वर्ष) रामपुर निवासी के रूप में हुई है। जफर खान अपने दो दोस्तों के साथ वाटरफॉल गया था। नहाते समय जफर पानी के तेज बहाव में बह गया। उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में समा गया और आंखों के सामने ही गायब हो गया। घबराए दोस्तों ने तुरंत बालको पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। देर रात युवक की खोज बिन जारी रही लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया। घंटों प्रयासों के बाद जफर का शव पानी से बाहर निकाला गया।

