बोल बम के जयकारों से गूंजा पाली का प्राचीन शिव मंदिर, शिवभक्तों ने 32 किमी की पदयात्रा कर किया जलाभिषेक
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: सावन के तीसरे सोमवार को जिले के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी शिव मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारे आसानी से देखी गई बता दे सावन का पावन महीना शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इसी श्रद्धा और आस्था के साथ बोल बम कांवड़ यात्रा समिति, पाली के तत्वावधान में इस वर्ष सावन के तीसरे सोमवार, दिनांक 28 जुलाई 2025 को चैतुरगढ़ से पाली तक भव्य पैदल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में पाली, चैतुरगढ़, जेमरा, लाफा, सैला सहित आसपास के गांवों और क्षेत्रों से भारी संख्या में शिवभक्त शामिल हुए।
रात्रि भजन, भंडारा और आध्यात्मिक माहौल
यात्रा की शुरुआत 27 जुलाई, रविवार की शाम को चैतुरगढ़ में भजन-कीर्तन और भंडारे के साथ हुई। कांवड़ियों के स्वागत के लिए स्थानीय ग्रामवासियों और समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया। रात्रि को भक्ति संगीत, शिव तांडव स्तोत्र और भजन संध्या में श्रद्धालु झूमते रहे। आध्यात्मिक वातावरण से पूरा चैतुरगढ़ शिवमय हो गया।
गरगज सरोवर से जल लेकर पाली के लिए प्रस्थान
सोमवार को प्रातःकाल स्नान-ध्यान के पश्चात कांवड़ियों ने गरगज सरोवर से पवित्र जल भरा और बाबा भोलेनाथ को अर्पित करने के लिए पाली की ओर पैदल यात्रा शुरू की। डीजे की गूंज, और “बोल बम”, “हर-हर महादेव”, “जय शिव शंकर” जैसे नारों के साथ शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बनता था यह पदयात्रा चैतुरगढ़ से शुरू होकर जेमरा, लाफा, सैला होते हुए पाली के प्राचीन शिव मंदिर तक पहुंची। कुल 32 किलोमीटर की इस कठिन यात्रा में शिवभक्तों ने कठिनाइयों को भक्ति से पीछे छोड़ा। मार्ग में कई स्थानों पर स्थानीय श्रद्धालुओं और सेवा समितियों द्वारा जलपान, फल, शरबत, नींबू पानी आदि की सेवा की गई। कुछ स्थानों पर विश्राम की भी समुचित व्यवस्था की गई थी।
शिव मंदिर में भव्य जलाभिषेक और सावन महोत्सव
पाली के ऐतिहासिक और पुरातन शिव मंदिर में पहुंचकर कांवड़ियों ने शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित कर जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। दोपहर 2:00 बजे से शिव सावन महोत्सव के अंतर्गत शिव भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सुप्रसिद्ध भजन गायक विसु श्रीवास और उनकी टीम ने शिव महिमा से ओत-प्रोत भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी। “भोले बाबा पार करेंगे”, “जय जय शंकर”, “कांवड़ लाया रे भोला के द्वार” जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए खीर, पूरी, सब्जी, मिठाई एवं जलपान की व्यापक व्यवस्था की गई थी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दोपहर तक मंदिर परिसर में मौजूद रहे और भजन संध्या व प्रसाद ग्रहण का लाभ लिया। इस धार्मिक अवसर पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
हर साल होता है आयोजन, भक्तों में रहता है उत्साह
बोल बम कांवड़ यात्रा समिति, पाली द्वारा यह आयोजन हर वर्ष सावन के पावन अवसर पर किया जाता है। समिति का उद्देश्य शिवभक्तों को एकता, भक्ति और सेवा के माध्यम से जोड़ना है। इस वर्ष भी यात्रा में युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की भरपूर सहभागिता रही। आयोजकों का कहना है कि हर वर्ष यह आयोजन पहले से अधिक भव्यता के साथ किया जाएगा।