राष्ट्रीय पुरस्कार: बेस्ट एक्टर शाहरुख खान और विक्रांत मैसी, बेस्ट एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को अपने फ़िल्मी करियर का पहला नेशनल अवार्ड फिल्म जवान से मिल गया है। शाहरुख खान को फिल्म जवान में बेहतरीन अभिनय प्ले करने के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया है बता दें आज 1 अगस्त 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से की गई। जिसमें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला है। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को मिला है।
भारत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आज यानी 1 अगस्त को ऐलान किया गया है। इस साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों और एक्टर्स को सम्मानित किया है। 71वें नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को दिया गया। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को दिया गया। वहीं, बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड12वीं फेल को मिला है। बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड फिल्म कटहल को मिला है।
जवान के लिए शाहरुख खान को करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड
शाहरुख खान सुपरस्टार है जिसने अपने फ़िल्मी करियर में एक से एक बढ़कर सुपरहिट फिल्में दी है। शाहरुख खान को अब तक सभी तरह के अवार्ड मिल चुके थे लेकिन नेशनल अवार्ड नहीं मिला था, फिल्म जवान ने उन्हें अपने फ़िल्मी करियर का पहला नेशनल अवार्ड दिल दिया है, साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, संजय दत्त, रिद्धि डोगरा जैसे सितारे नजर आए थे
12वीं फेल के लिए विक्रांत मैसी को अवॉर्ड
विक्रांत मैसी को फिल्म 12वीं फेल में शानदार अभिनय के लिए भी नेशनल अवार्ड दिया गया है। साल 2023 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा है।

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी को अवॉर्ड
वहीं भारतीय सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म अनुरूप भट्टाचार्य और सागरिका चक्रवर्ती की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है।