शारदीय नवरात्रि: सर्वमंगला मंदिर में सर्व मंगल कामना के लिए 22 सितंबर से प्रज्वलित होंगे मनोकामना ज्योति कलश 


शारदीय नवरात्रि: सर्वमंगला मंदिर में सर्व मंगल कामना के लिए 22 सितंबर से प्रज्वलित होंगे मनोकामना ज्योति कलश

हसदेव नदी के तट पर विराजित माँ सर्वमंगला में मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में : नमन पांडे,राजपुरोहित

 

 भरत यादव/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस/ शनिवार
कोरबा / 20/09/2025 : हसदेव नदी के तट पर विराजित मां सर्वमंगला सभी भक्तों का कल्याण करती है। माता रानी के दरबार के प्रति असंख्य श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। यही वजह है कि प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में माता टेकते है। माता रानी के भक्त देश-विदेश में भी रहकर गहरी आस्था रखते हैं। नवरात्रि में सर्वमंगला मंदिर की विशेष महत्वता होती है। यही वजह है कि देवी मां सर्वमंगला के दरबार में नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई है। मान्यता है कि यह मंदिर करीब 124 साल पुराना है, जिसको लेकर कोरबा वासियों सहित असंख्य के श्रद्धालुओं की आस्था गहरी है। गौर तलब रहे  नवरात्रि के दिनों में माता के मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। माना जाता है की मां से सच्चे दिल से कामना की जाए तो वह जरूर पूरी की होती है। कहा जाता है मां सर्वमंगला सबका मंगल करती है। नवरात्रि में बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराते हैं इस बार भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रसीदे कटाई जा रही हैं। जिसमें अमेरिका एवं नीदरलैंड के श्रद्धालु भी शामिल है। इस वर्ष नवरात्रि का पर्व 22 सितंबर से शुरू हो रहा है. नवरात्रि को लेकर मंदिरों में तैयारी शुरू कर दी गई है. सर्वमंगला मंदिर के राजपुरोहित, प्रबंधक एवं सर्वराकारा पं. नमन पांडे ने बताया कि कोरबा जिले की प्रथम आराध्य देवी मां सर्वमंगला के दरबार में भी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. मंदिर को नए रंग रोगन कराया गया है इसके अलावा रंग-बिरंगे लाइटों से भी माता का दरबार जगमगा रहा है। माता के दर्शन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है

मनोकामना ज्योति कलश के लिए अब तक 7500 कटी रसीदें

मां सर्वमंगला के मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाते हैं। जिसकी रसिदे कटनी शुरू हो गई है। मां सर्वमंगला के राजपुरोहित प्रबंधक एवं पुजारी नमन पांडे ने बताया कि अब तक तेल ज्योति कलश के लिए 3500 और घृत ज्योति कलश के लिए 4000 रशिद कट चुकी है. जिसमें एक रसीद नीदरलैंड और एक अमेरिका से भक्तों द्वारा जोत जलवाने के लिए कटवाई गई है। जबकि आगे और भी रसीधे कटनी बाकी है।

मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

राजपुरोहित एवं प्रबंधक नमन पांडे ने बताया कि माता के दरबार में दर्शन करने पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं को धूप से बचने के लिए सेड्स के अलावा पीने के लिए पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है। नमन पांडे ने बताया कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

मंदिर परिसर में सज गई दुकानें

नवरात्रि पर्व में हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु सर्वमंगला मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते हैं ऐसे में मंदिर परिसर में तरह-तरह की दुकान सज कर तैयार हो गई हैं खासकर पूजा सामग्री की दुकान एक से बढ़कर एक लगाई गई है। पूरे नवरात्रि के दौरान यहां मेले जैसा माहौल निर्मित रहता है। भोग भंडारे का आयोजन होता है। माना जा रहा है कि शारदीय नवरात्रि पर इस बार भी सर्वमंगला मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।