आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ सरकार से तत्काल बढ़ी हुई रजिस्ट्री दरों को वापस लेने की मांग की
पार्टी ने कहा नए नियम गरीब और भूमिहीन नागरिकों को कर रहे हैं प्रभावित, आर्थिक विकास हो रहा बाधित

छत्तीसगढ़//कोरबा: आम आदमी पार्टी (AAP) कोरबा इकाई ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए नए रजिस्ट्री नियमों के खिलाफ़ कड़ा विरोध दर्ज कराया है पार्टी ने इन नियमों को तत्काल वापस लेने की माँग की है क्योंकि ये नियम प्रदेश के गरीब और भूमिहीन नागरिकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं और प्रदेश की आर्थिक एवं सामाजिक वृद्धि को रोक रहे हैं आम आदमी पार्टी कोरबा के जिलाध्यक्ष रिचर्ड डेविड लोगन और कलेक्टर पदाधिकारियों ने इस संबंध में कोरबा कलेक्टर को एक पत्र सौंपा है ।

मुख्य आपत्तियाँ और मांगे
01. नागरिकों पर प्रभाव:- नए और बढ़े हुए रजिस्ट्री नियमों के कारण गरीब और भूमिहीन नागरिक ज़मीन खरीदने या बेचने में असमर्थ हो रहे हैं AAP का कहना है कि रजिस्ट्री की बढ़ी हुई दरें आम जनता के लिए जन विरोधी सिद्ध हो रही हैं जिससे ग्रामीण आदिवासी लोगों और कमज़ोर वर्गों की आर्थिक स्वतंत्रता प्रभावित हो रही है ।
02. विकास पर असर:- छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में जहाँ बड़ी संख्या में गरीब, आदिवासी और भूमिहीन लोग निवास करते हैं वहाँ ऐसे जन-सरोकारों के विपरीत नियम लागू करना अनुचित है और इन्हें तुरंत वापस लिया जाना चाहिए ।
*आम आदमी पार्टी की प्रमुख माँगें*
01. बढ़ी हुई रजिस्ट्री दरें:- बढ़ी हुई रजिस्ट्री दरें तत्काल वापस ली जाएं ।
02. सरल प्रक्रिया:- भूमिहीन एवं गरीब नागरिकों को ज़मीन खरीद-फ़रोख्त में सरल, सुलभ और रियायती व्यवस्था प्रदान की जाए ।
03. व्यापक परामर्श:- निर्णय लेने से पहले आम जनता, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों से व्यापक परामर्श किया जाए ।
आप पार्टी के कोरबा जिलाध्यक्ष रिचर्ड डेविड लोगन ने कहा की है कि सरकार इस विषय पर शीघ्र और सकारात्मक कार्यवाही करे ताकि गरीब और भूमिहीन नागरिकों को राहत मिल सके और वे बिना किसी आर्थिक बाधा के अपना जीवन-यापन कर सकें ।
