SPORTS. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान हो गया है। आगामी मेगा इवेंट के लिए सूर्यकुमार यादव को जहां कप्तान बनाया गया है तो वहीं अक्षर पटेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा शुभमन गिल को वर्ल्ड कप की स्क्वाड में नहीं शामिल किए जाने से जहां सभी हैरान हैं तो वहीं ईशान किशन की 2 साल के बाद टीम इंडिया की स्क्वाड में एंट्री देखने को मिली है। वहीं पिछली बार साल 2024 में जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था तो उस विनिंग स्क्वाड के 7 ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस बार मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे।
भारतीय टीम ने साल 2024 में जब पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था तो उसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्होंने टाइटल को अपने नाम किया था। उस टीम के इस बार 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा तीन ऐसे प्रमुख नाम हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड जीतने के बाद इस फॉर्मेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वहीं इसके अलावा बाकी के जो चार खिलाड़ी हैं उसमें ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है। इन सभी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में नहीं चुना गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
हार्दिक पांड्या थे पिछली बार उपकप्तान, इस बार अक्षर पटेल : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन इस बार वह सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम इंडिया की स्क्वाड को देखा जाए तो उसमें 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें से तीन स्पिन गेंदबाजी करते हैं। इसके अलावा प्रमुख स्पिन गेंदबाज के तौर पर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन।