जम्मू . भारत में सोने की कीमत करीब ₹1.38 लाख और चांदी ₹2.23 लाख प्रति किलो के पार पहुंच गई है। इतने ऊंचे दाम आम लोगों के लिए चौंकाने वाले हैं। हालांकि इस तेजी के बीच एक्सपर्ट्स ने सावधान रहने की सलाह दी है। क्योंकि जानकारों के मुताबिक अगर बाजार में करेक्शन आया, तो सोना ₹10,000 से ₹15,000 तक सस्ता हो सकता है और चांदी की कीमत 10 से 20 फीसदी तक गिर सकती है।
तेजी की वजह क्या है?
अभी बाजार में ट्रेडिंग कम है और बड़े खिलाड़ी ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। ऐसे में कीमतें तेजी से ऊपर जा रही हैं। सिर्फ कुछ ही दिनों में चांदी करीब 30 फीसदी चढ़ चुकी है, इसलिए गिरावट भी अचानक आ सकती है।
असल खरीदारी कमजोर
इतने महंगे दामों पर ज्वेलरी की मांग कम है। भारत और दुबई जैसे बाजारों में सोना-चांदी डिस्काउंट पर बिक रहे हैं। ज्यादातर निवेश ETF और निवेश के जरिए हो रहा है।
आम आदमी पर असर
महंगे दामों की वजह से शादी-ब्याह और ज्वेलरी की खरीद कम हो गई है। लोग अब हल्की और कम कैरेट की ज्वेलरी खरीद रहे हैं। चांदी आम लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही है।

