बिलासपुर। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती को लगातार परेशान करने और सोशल मीडियो के माध्यम से बदनाम करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 (2), 77 और 78 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार पीड़िता मूल रूप से कोरबा जिले की रहने वाली है और वर्तमान में बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। इसी दौरान उसके गांव के एक युवक कृष्णा टेकाम से मोबाइल के माध्यम से पहचान हुई। युवती द्वारा बातचीत सीमित करने के बाद आरोपी युवक उस पर लगातार बात करने का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि 3 और 4 जनवरी को आरोपी ने कोचिंग से लौटते समय युवती का रास्ता रोककर बातचीत करने के लिए दबाव बनाया, जिससे वह भयभीत हो गई। इसके बाद 5 जनवरी को आरोपी ने युवती की बिना अनुमति ली गई तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा और परिवार की छवि को नुकसान पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी कृष्णा टेकाम के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।