निशुल्क साइकिल पाकर खिल उठे छात्राओं के चेहरे; आत्मानंद स्कूल दुरपा में हुआ वितरण

कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. News : शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्राओं की राह आसान करने के उद्देश्य से संचालित ‘सरस्वती साइकिल योजना’ के अंतर्गत शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, दुरपा में साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा पात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिलें प्रदान की गईं। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से दमक उठे। छात्राओं ने अपनी प्रसन्नता साझा करते हुए बताया कि अब उन्हें स्कूल आने-जाने के लिए लंबी दूरी पैदल तय नहीं करनी पड़ेगी। इससे न केवल उनके समय की बचत होगी, बल्कि वे अपनी पढ़ाई पर बेहतर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान
रामाधार पटेल वार्ड पार्षद,
भीम चौहान एसएमडीसी अध्यक्ष,माधव जायसवाल भाजपा नेता, रामधन पांडे, भानु प्रसाद यादव, बब्बू खान, राजेश यादव वहीँ विद्यालय परिवार से
प्राचार्य वाय. हेमलता के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर व्याख्याता अरुण चौधरी, गोरेलाल यादव, अनिल भारद्वाज, अनीता राठौर, पुष्प लता करसाल, कामिनी भार्गव सहित बड़ी संख्या में छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे। अतिथियों ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए नियमित स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
