दमकल की गाड़ियां पहुंचती इससे पहले क्रेन समेत चार गाड़ियां जलकर हुई खाक, कुसमुंडा की घटना
कोरबा/ कुसमुण्डा : शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग की चपेट में आकर चार गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गई, घटना कुसमुंडा पेट्रोल पंप के पास घटित हुई है जानकारी मिली है कि पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक वाहन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई चिंगारी से हुई शुरुआत ने विकराल रूप ले लिया….आग की लपटे धीरे-धीरे बढ़ती गई जिसकी चपेट वहां खड़ी अन्य वाहन भी आ गई घटना की जानकारी कुसमुंडा थाने में दी गई साथ ही एसईसीएल दमकल को दी गई थी कोरबा से भी दमकल बुलाया गया था लेकिन इससे पहले की दमकल की गाड़ियां घटना स्थल तक पहुंचती, वाहन जलकर खाक हो गया , जब दमकल की गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंची तो आग पर काबू पाया गया।