सर्वमंगला नगर में सुहागिनों ने पति की दीर्घायु जीवन के लिए रखा हरितालिका व्रत
00 विधिवत किया पूजन पाठ
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु, सुखमय जीवन एवं अखंड सौभाग्य के लिए शुक्रवार को हरितालिका तीज व्रत पर 24 घंटे का निर्जला उपवास धारण किया. महिलाओं ने मंदिरों एवं अपने घरों में भगवान शिव व पार्वती विधि विधान पूर्वक पूजन पाठ किया और भगवान शिव एवं मां पार्वती की हरितालिका की कथा विधिवत सुनी ।
सर्वमंगला नगर की महिलाओ में
तीज व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा खासकर जिनका पहला तीज व्रत था। नगर के दुरपा,आजाद नगर, बरमपुर, एसजीपी कॉलोनी, दुल्लापुर, शांति मोहल्ला, बजरंग चौक, संगम चौक, महंत मोहल्ला, राजपूत मोहल्ला की सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर मां पार्वती और शिवजी की विधि विधान से पूजन पाठ किया, व्रत को लेकर मंदिरों में महिलाओं की काफी भीड़ भाड़ रही। पूजन के लिए महिलाओं के साथ युवतियों की भी सहभागिता रही। सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने पारंपरिक रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। महिलाओं द्वारा अपने-अपने घरों में भी पूजा को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। जहां पर पंडितों ने महिलाओं को तीज की कथा सुनाई गई। सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर चल रहा था। जो देर रात तक जारी रहा।पतियों ने भी पूजन-अनुष्ठान में सहयोग करते हुए पूजा की आवश्यक तैयारियों में हाथ बंटाया।