महाष्टमी : सर्वमंगला मंदिर में हवन अनुष्ठान संपन्न, कन्या भोज का भी हुआ आयोजन
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस NEWS : नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व होता है। 9 दिनों तक माता रानी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है, सर्वमंगला मंदिर में भी नवरात्रि में भी विशेष पूजा अर्चना के पश्चात महाअष्टमी के दिन हवन अनुष्ठान किया गया इसके अलावा कन्या भोज का आयोजन भी हुआ। नवरात्रि उत्सव के विषय में जानकारी देते हुए सर्वमंगला मंदिर के प्रबंधक एवं राजपुरोहित नमन पांडे ने बताया कि महा अष्टमी पर मंदिर में हवन अनुष्ठान वैदिक मन्त्रोंचार के साथ किया गया, साथ ही कन्या भोज का आयोजन भी किया गया.मंदिर में महा आरती की गई मां दुर्गा के नौ स्वरूप रूपी नौ कन्याओं को भोज कराया गया वही कल नवमी को जोत जवारा निकालकर नदी में विसर्जन किया जाएगा।