हायर सेकेंडरी स्कूल भिलाई बाजार में बाल दिवस पर खिल उठे बच्चों के चेहरे, स्वादिष्ट व्यंजनों का लगाया स्टॉल


हायर सेकेंडरी स्कूल भिलाई बाजार में बाल दिवस पर खिल उठे बच्चों के चेहरे, स्वादिष्ट व्यंजनों का लगाया स्टॉल

संवाददाता : महेंद्र राठौर, भिलाई बाजार 

कोरबा / भिलाई बाजार / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस – 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है जो पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जिन्हें चाचा नेहरू के नाम से सब जानते हैं उनकी स्मृति में बाल दिवस मनाया जाता है. नेहरू जी बच्चों से बहुत प्रेम करते थे और उनके विकास के लिए अनेक कदम उठाए थे, इस अवसर हाई स्कूल प्रांगण भिलाई बाजार में बाल मेला का आयोजन हुआ सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ चाचा नेहरू के तैल्य चित्र में दीपप्रज्वलित कर माल्यार्पण कर फीता काटकर हुआ, इस बाल मेले में बच्चों ने अपनी दुकानें लगाई, जहां उन्होंने खुद से बनाई और सजाई चीजें बेचीं. मेले में रथलाल पाटले विधायक प्रतिनिधि, चंद्रभान सिंह मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत भिलाई बाजार, सम्मेलाल पाटले अध्यक्ष शिक्षा समिति, वरिष्ठ नागरिक लखन सागर, छबीचंद कौशिक, हुसैन मेमन, मणिशंकर पाटले, महेंद्र राठौर संवाददाता, सहित स्कूल के प्राचार्य जी.पी. जाटवर, भी शामिल हुए. उन्होंने बच्चों की दुकानों से सामान खरीदा और बच्चों का उत्साह बढ़ाया. इस दौरान बच्चों ने खेल-खेल में व्यापार का अनुभव लिया और काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।

बाल मेले में बच्चों की दुकानें देख अतिथि, शिक्षक और अभिभावक भी काफी खुश हुए और बच्चों का हौसला बढ़ाया. इस मेले के आयोजन में टीचर और अभिभावकों ने आकर बच्चों की दुकानों से सामान लिया और खुश हुए। इस बाल मेले में बच्चों द्वारा बनाई गई दाल बड़ा, मिर्ची भजिया, छोले भटूरे, मंचूरियन, मोमोस, चायनीस पकोड़े सहित छत्तीसगढ़िया व्यंजनों ने सभी का मनमोह लिया उपस्थित अतिथियों सहित अभिभावक व स्कूल के सभी स्टॉप ने सभी व्यंजनों का लुप्त उठाए, इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्राचार्य जीपी जाटवर, शादाब फातमा, संतोषी सोनी, अरुणा लहरे, शांता शर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, योगेश कुमार धीवर, सरोज टोप्पो, अजय कुमार यादव, रामनारायण साहू, यशवंत यादव, अनिल कंवर, रमा पाटले, विक्की यादव, सत्यनारायण पटेल, ज्योत्सना बैरागी, नंदिता थवाईत, सुनील तिवारी, अनिता विंध्यराज, सीएसी भोलाशंकर केवर्त,
आरती कंवर, हरि सिंह, ओमप्रकाश भारद्वाज, रमेश कोरवा, गीता कोरवा सहित पालकगण उपस्थित थे।