सर्वमंगला नगर के शिव मंदिर में अखंड रामायण कार्यक्रम का आयोजन


सर्वमंगला नगर के शिव मंदिर में अखंड रामायण कार्यक्रम का आयोजन

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यादव परिवार ने कराया सत्संग एवं अखंड रामायण कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा / गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर वार्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर दुरपा के शिव मंदिर में 24 घंटे का अखंड रामायण का आयोजन किया जा रहा है , रामायण कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र से आए मानस मंडलीयों के द्वारा भगवान श्री रामचंद्र की गाथा को सुंदर गायन, वादन और वाचन के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी जा रही है।

कार्यक्रम के आयोजन से समस्त वार्ड राममय हो गया है, आयोजन कर्ता संतोष राम यादव (लोधु ) ने बताया कि प्रभु श्री रामचंद्र जी के रामचरितमानस को गायन, वादन एवं प्रवचन की सुंदर प्रस्तुति देने वाले सभी मंडलोंयों को पुरस्कृत किया जा रहा है । अखंड रामायण कार्यक्रम का आज संध्या काल तकरीबन 7:00 बजे समापन होगा. जितने भी मानस प्रेमी है उनसे आग्रह है कि प्रभु श्री रामचंद्र जी के रामचरितमानस कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ के भागी बने, मानस गायन में आने वाले सभी मंडलियो के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है,बता दे इसके पूर्व शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 तक सत्संग कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, सत्संग कार्यक्रम में सभी श्रद्धालु एवं गुरु मुखजनों ने गुरु पर्व मनाया और श्री आरती पूजा सेवा सत्संग में शामिल होकर लाभ अर्जन किया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष राम यादव, ओंकार प्रसाद यादव, अवतार प्रसाद यादव, शिवकुमार यादव, मनोज यादव, मुन्ना लाल यादव, राहुल यादव, भावेश यादव, चिराग यादव,छोटू यादव का विशेष योगदान है।