युवा नेता मयंक पांडेय भाजपा में शामिल, मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिलाई सदस्यता


युवा नेता मयंक पांडेय भाजपा में शामिल, मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिलाई सदस्यता

भाजपा की रीति-नीति और विचारधारा से वे प्रभावित हुँ:  मयंक पांडे

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: सर्वमंगला नगर वार्ड में कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रत्याशी मयंक पांडेय समेत सैकड़ों युवाओं को उद्योग मंत्री ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।
सोमवार को प्रदेश के श्रम,उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री  लखनलाल देवांगन, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री नरेंद्र देवांगन के समक्ष मयंक पांडेय ने सैकड़ों समर्थक के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्राप्त की। लखन लाल देवांगन ने उन्हें सदस्यता प्रदान करते हुए विधिवत पार्टी में प्रवेश कराकर व पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक के बारे में सोचती है और उसे आगे बढ़ाने के लिए काम करती है। यही वजह थी की विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक लीड भाजपा को इसी वार्ड से मिली थी। भाजपा जो कहती है वह करती है। योजनावों का लाभ आम जन तक मिले इसके लिए काम करती है। आज इस लिए हर वर्ग का भरोसा सिर्फ भाजपा पर, मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशाशन पर है।


युवाओं का रुझान भी भारतीय जनता पार्टी की ओर ज्यादातर है, जो आज मयंक पांडेय के अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से दिखता है।
इस अवसर पर मयंक पांडेय ने कहा कि भाजपा की रीति-नीति और विचारधारा से वे प्रभावित हैं। पार्टी की नीतियों और भाजपा सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने तथा उससे लोगों को लाभान्वित कराने के लिए वे अपने साथियों के साथ मिलकर पूरे तन-मन से कार्य करेंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता माधव प्रसाद जायसवाल रामधन पांडेय रामबलवंत यादव कौशिक कुमार केवट माखन यादव प्रीतम राजपूत अजीत सिंह रामनरेश यादव मोहर गोस्वामीआदि भी उपस्थित रहे।