बीजापुर/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस। नक्सलियों ने एक भाजपा नेता का अपहरण कर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गला घोंटकर हत्या कर दी है।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने बीती रात फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सोमनपल्ली निवासी भाजपा नेता कुड़ियाम माड़ो पिता मुरा कुड़ियाम 35 वर्ष को पहले घर से उठाकर ले गए। कुछ दूर ले जाने के बाद नक्सलियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है। हत्या कर शव तोयनार चौक के पास फेंक दिया।
घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा है। जिसमें माड़ो पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या किए जाने की बात लिखी गई है। इधर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।