नाबालिग पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार


कोरबा। नाबालिग पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली प्रभारी एम.बी. पटेल के द्वारा अपने मातहत कर्मचारी द्वारा प्रकरण के आरोपी को तलब कर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया है। जिसे विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

बता दें कोतवाली थाना अंतर्गत थाना सीतामढ़ी इलाके में एक युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गई । बताया जा रहा है कि आरोपी निलेश दास उर्फ कालू पिता सुरेशदास उम्र 20 साल साकिन सीतामणी चंडिका मंदिर के पास नदी किनारे कोरबा नाबालिग से प्यार करता था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इसके बाद उसने नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया।

घायल नाबालिग की बड़ी बहन ने बताया कि दोनों के बीच अफेयर था। दोनों एक दूसरे को पसंद भी करते थे, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और युवक चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक नशे का आदी है और हमेशा नशे में धुत रहता है। युवक ने 6 से 8 बार नाबालिग पर हमला किया। जहां उसके हाथ और अन्य जगह पर गंभीर चोट आई हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।