बरमपुर मोड़ में उड़ रही धूल से राहगीरों को परेशानी, नहीं हो रहा पानी का छिड़काव

बरमपुर मोड़ में उड़ रही धूल से राहगीरों को परेशानी, नहीं हो रहा पानी का छिड़काव

धूल के कारण विजिबिलिटी हो रही कम, दुर्घटना के आशंका

कोरबा /छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : सड़क पर उड़ रही धूल ने राहगीरों का जीना मुश्किल कर दिया है, धूल का गुबार इतना अधिक है कि राहगीरों का दम घुटने लगा है इस रास्ते पर चलने वाले लोगों ने बताया कि अगर अधिक धूल होने के कारण दम घुट रहा है रास्ते दिखाई नहीं पड़ रहे हैं अगर ऐसा ही रहा तो एक न एक दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है. दरअसल कोरबा से कुसमुंडा मार्ग के मध्य बरमपुर चौक के पास लगभग 200 मीटर की सड़क अधूरी है। यहां से भारी वाहन जब गुजरते हैं तो धूल का बड़ा गुबार उठता है. ऐसे में दुपहिया वाहन चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

 नहीं हो रहा पानी का छिड़काव

इस जर्जर सड़क में पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, धूल के कारण राहगीरों के सामने अंधेरा छा जाता है, धूल के कण आंखों में चले जाते हैं। सड़क मे विजिबिलिटी कम हो जाती है। जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। गुरुवार सवेरे तकरीबन 11:30 बजे एक मोटरसाइकिल चालक दुर्घटना का शिकार हो गया, युवक का नाम सुशील पटेल है वह कुसमुंडा से कोरबा जा रहा था उसने बताया कि अत्यधिक धूल उड़ने की वजह से उसे रास्ता दिखाई नहीं दिया और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई गनीमत रही कि उसे ज्यादा चोट नहीं आई। उसने कहा कि प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए कम से कम सड़क पर पानी का छिड़काव करना आवश्यक है। इस स्थान पर पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं घट चुकी है जिसमें लोगों की जान चली गई है। बाबजूद एसके प्रबंधन एवं प्रशासन के द्वारा के लापरवाही बरती जा रही है।

खमरिया मोड़ से कुचेना मोड तक किया जा रहा पानी का छिड़काव

बता दे इसी कुसमुंडा मार्ग में खमरिया मोड़ से लेकर कुचेना मोड तक पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे वहां पर लोगों को कुछ राहत है, लेकिन खमरिया मोड़ से सर्वमंगला चौकी तक पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, ऐसा क्यों हो रहा है यह समझ के परे है। लोगों ने इस पर अपने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पानी का छिड़काव कुसमुण्डा से लेकर सर्वमंगला चौकी तक करना चाहिए, जिससे कि दुपहिया वाहन चालकों को राहत मिले और कोई बड़ी दुर्घटना ना घटे।

 

पानी का छिड़काव करना अत्यंत आवश्यक है लगातार उड़ रही धूल से दुर्घटना होने की आशंका है।

संत यादव: सर्वमंगला नगर

बरमपुर मोड़ के पास कई दुर्घटनाएं घट चुकी है, दोपहिया वाहन चालकों को राहत देने के लिए पानी का छिड़काव आवश्यक है.

छत्रपाल यादव, ग्राम पाली

धूल के कण आंखों में चले जाते हैं इससे आँखों मे जलन होती है. एसईसीएल को पानी का छिड़काव करना चाहिए।

राजा क्षत्री : दुरपा

धूल के कारण सांस की बीमारी होती है, आंखों में तकलीफ और दम घुटता है. जिला प्रशासन एवं एक एसईसीएल प्रबंधन को इस मार्ग पर पानी का छिड़काव करना चाहिए जिसे लोगों को राहत मिले।

विजय कुशवाहा : रामसागरपारा