जर्जर हो चुके आंगनबाड़ी भवन के छत का प्लास्टर गिरा


जर्जर हो चुके आंगनबाड़ी भवन के छत का प्लास्टर गिरा

00 विभाग की लापरवाही पर लोगों ने जताई नाराजगी

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस:  जिले में कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र हैं जो जर्जर स्थिति में है। विभाग द्वारा इनको दुरुस्त करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। भवनों की स्थिति को देखकर दुर्घटना होने की आशंका रहती है मंगलवार की सुबह एक ऐसी ही दुर्घटना जिले में घट गई जहां दीपिका नगर पालिका क्षेत्र से लगे ग्राम झाबर में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 की छत का प्लास्टर एकाएक भरभराकर गिर पड़ा। हालांकि जिस वक्त यह दुर्घटना घटी उसे वक्त बच्चे कमरे में मौजूद नहीं थे, आंगनबाड़ी केंद्र खुला नहीं था। इसलिए एक बड़ी अनहोनी टल गई।
बता दे ग्राम झाबर में यह आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है जो कटघोरा विकासखंड और आईसीडीएस परियोजना में आता है। जानकारी मिली है कि आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति जर्जर बनी हुई थी जिसकी सूचना विभागीय अधिकारी को दी गई थी। लेकिन विभाग द्वारा इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई गई।
इस बीच मंगलवार की सुबह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 03 का प्लास्टर जोर की आवाज के साथ धराशाई हो गया। जब केंद्र खोलने के लिए कार्यकर्ता और सहायिका यहां पहुंची तो उन्होंने इस दृश्य को देखा। तो वे दंग रह गई बाद में इसकी सूचना पालकों को मिल गई. दुर्घटना से क्षेत्रवासियों में नाराजगी व्याप्त है।