घर के अंदर घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को मानिकपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. NEWS : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संजोग कुमार उरावं पिता मनोज कुमार उरांव उम्र-21 वर्ष पता रापाखर्रा उरांव मोहल्ला चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा का चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.09.2024 के 11.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य प्रार्थी और प्रार्थी के रिस्ते का जीजा का मोबाईल को दिन में घर के अंदर चार्जिंग लगाया था जिसे कमल मंझवार नामक व्यक्ति घर अंदर घुस का चोरी कर ले गया है का रिपोर्ट दर्ज कराया है का रिपोर्ट दर्ज कराया है जो प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया हैं। प्रकरण का गम्भीरता को पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू०बी०एस० चौहान (रा०पु०से०) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का (रा०पु० से०) को हालात से अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की धरपकड़ हेतु निदेर्शित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शनानुसार मानिकपुर पुलिस चौकी के स्टॉफ द्वारा लगातार स्थानीय सूचना तंत्र के सहयोग से अल्प समय पर अथक परिश्रम करते हुए आरोपी कमल मंझवार के कब्जे से 02 नग एन्ड्राईड मोबाईल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी कमल मंझवार पूर्व में चोरी के मामले में चालान हो चुका है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एम०बी० पटेल थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में, सउनि सुदामा पाटले, आर० गंगाराम डांडे, आर० संजय रात्रे एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।