बांगो डैम के जल स्तर में बढ़ोतरी होने से तीन गेटों से छोड़ा जा रहा पानी 


बांगो डैम के जल स्तर में बढ़ोतरी होने से तीन गेटों से छोड़ा जा रहा पानी

कोरबा / आज दिनांक 16/09/2025 को सुबह 9:10 बजे मिनीमाता बांगो बांध का लेवल 358.29M एवं 91.83% होने के कारण एवं वर्तमान में आवक 59106 क्यूसेक होने के कारण से मुख्य अभियंता महोदय बिलासपुर तथा अधीक्षण अभियंता महोदय कोरबा से चर्चा एवं अनुमति उपरांत निम्नानुसार गेटों को खोलकर बाढ के पानी को नियंत्रित किया जा रहा है
गेट न.4 ko 0.25M ….1485 Cusec
गेट न.6 ko 0.50M…2971 Cusec
गेट न.8ko 0.25M. 1485Cusec
योग 5941 Cusec तथा
पॉवर प्लांट हाइड्रेल के द्वारा 9000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है इस प्रकार बांध से कुल 14941Cusec पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है । बांध के 3 गेटों को अभी समय 9:00 AM पर खोल दियें हैं

………………………………………………………………….

समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें