भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

कोरबा /छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : भिलाई बाजार में राठौर परिवार के तत्वाधान में श्रीमद भागवत का का आयोजन 18 अक्टूबर से भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ इस भव्य कलश यात्रा में गांव सहित आसपास के सैकड़ों बच्चियों व महिलाओं ने हिस्सा लिए, कलश यात्रा में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से आए नागचंद्रेश्वर भक्त मंडल की टीम, डमरू, मंजीरा, झांझ लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र बना हुआ था।

पहली बार क्षेत्र में उज्जैन का प्रसिद्ध डमरू झांझ आया जो कलश यात्रा में भस्म आरती, ध्वजा पताका, महाआरती को देखने लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी थी, श्रीमद् भागवत कथा का समापन 26 अक्टूबर को हवन सहस्त्र धारा के साथ होगा, कथा वाचक पंडित शुकदेव जी महराज भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे, आचार्य पंडित भागवत प्रसाद पाण्डेय व मुख्य यजमान लखन लाल राठौर, सरोजनी राठौर, समारू राम, नरेंद्र राठौर, अँचला राठौर, महेन्द्र राठौर आरती राठौर, भरतलाल, पुष्पा देवी, आयुष, आशीष, अर्पिता, आस्था, आर्यन, राहुल, ऋषभ, कथा प्रति दिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी, आयोजक परिवार ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंच भागवत कथा का रसपान कराने की अपील किए हैं।