Korba : बरमपुर निवासी युवक लापता 

Korba : बरमपुर निवासी युवक लापता

कोरबा /छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: नगर निगम वार्ड क्रमांक 54 के ग्राम बरमपुर से एक युवक लापता हो गया है, परिजनों के बताएं अनुसार युवक कल 15 अक्टूबर दिन मंगलवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे अपने घर से निकला था जो की अभी तक घर वापस नहीं पहुंचा है. युवक का नाम भूपेंद्र श्रीवास उम्र लगभग 45 वर्ष है, युवक के घर नहीं लौटने से परिजनों का हाल बेहाल है, परेशान परिजन तब से युवक को यहां वहां ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं, परिजनो ने अपने परिचित जनों से भी पूछताछ कर लिया है लेकिन युवक का पता नहीं चल पा रहा है, बताया जा रहा है कि लापता युवक को आंखों की समस्या है, जिसके कारण वह ठीक तरह से देख नही सकता। सर्वमंगला चौकी प्रभारी एएसआई विभव तिवारी ने बताया बरमपुर निवासी एक युवक लापता है जिसके संबंध में गुम इंसान कायम कर खोजबीन की जा रही है.

लापता युवक की जानकारी प्राप्त होने पर कृपया सर्वमंगला पुलिस या निम्न नंबर पर सूचित करें.. 84355 53130,