बटन चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही


बटन चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन में लगातार अपराध व अपराधियों के अवैधानिक कृत्यों में अंकुश लगाने व उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 02/12/2025 को थाना कोनी पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त् हुई कि ग्राम घुटकु तालाब के पास रोड किनारे जय लोनिया नामक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धारदार बटन चाकू लहराकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका कर दहशत फैला रहा है कि सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ ,गवाह के रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान में जाकर घेराबंदी कर आमजनों को भयभीत करने वाले जय लोनिया को पकड़ा गया पुछताछ करने पर उसने अपना पूरा नाम पता जय लोनिया पिता होश राम लोनिया उम्र- 19 वर्ष निवासी ग्राम घुटकु थाना कोनी जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया जिससे गवाहों के समक्ष एक लोहे का धारदार बटन चाकू जिसकी कुल लम्बाई 09 इंच, बरामद किया गया, आरोपी जय लोनिया द्वारा प्राप्त नोटिस के जवाब में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताने पर बटन चाकू को गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया । आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कोनी में अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कोनी पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी, सूझबूझ एवं कड़ी मेहनत से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड में जेल भेजा गया।