हरदी बाजार प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में मलगांव -11 विजेता, उप विजेता बनी डिंडोलभांठा -11


हरदी बाजार प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में मलगांव -11 विजेता, उप विजेता बनी डिंडोलभांठा -11

कोरबा / हरदी बाजार: हरदी बाजार प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच डिंडोलभांठा -11 एवं मलगांव-11 के मध्य खेला गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बोधराम कंवर पूर्व विधायक कटघोरा विधानसभा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हरदी बाजार जनपद सदस्य  अनील टंडन एवं सरपंच हरदी बाजार प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर,क्रांति सेना जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी,सरपंच रविंद्र जगत, केसीसी महाप्रबंध विकाश दुबे, मृगेन्द्र बडू सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

उद्घाटन मैच मलगांव -11 एवं डिंडोलभांठा -11 के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मलगांव -11ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 87 रन का लक्ष्य दिया था जिस लक्ष्य को डिंडोलभांठा -11 ने 10 ओवर में 81 रन बना कर ऑल आउट हो गई इस प्रकार मलगांव- 11 पांच रन से जीत दर्ज किया, जिसमें डिंडोलभांठा – 11 से मैन ऑफ द मैच अविनाश रहे इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ सीरीज मालगांव 11 से अतुल रहे जिसे मैन ऑफ़ द सीरीज बल्ला एवं शील्ड श्री बजरंग यादव जी द्वारा दिया गया सभी खिलाड़ियों को आयोजन समिति द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल दिया गया इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21001 रुपए एवं कप विजेता टीम मलगांव एवं द्वितीय पुरस्कार 11001 रुपए कप उप विजेता डिंडोलभांठा टिम को मुख्य अतिथि बोधराम कंवर एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दिया गया इस अवसर पर विशेष रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्की जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित धनंजय कंवर,लोकेशवर कंवर,संजय कैवर्त, इशाक खान,नीरज जायसवाल,पंकज धुरवा, सिद्धार्थ यादव,रमाकांत कश्यप,राजा महाराज,बिट्टू धुरवा, विमल डिक्सेना,बाली सिरशाम,कमल टंडन,नरेंद अहीर,कृष्णा मरावी,समारु पटेल,धनंजय जायसवाल,बड़े पटेल,आकाश जायसवाल,रमेश राठौर, चंद्रिका प्रजापति,मनीष राठौर,गजेन्द्र ठाकुर,नूरेन अंसारी,गौरव यादव,लल्लू प्रजापति,दीपक,धीरज,शुभम यादव एवं पत्रकार बंधु एवं भारी संख्या में दर्शक बंधु विशेष रूप से उपस्थित थे।*