कनौजिया राठौर नवचेतना समाज की महिला एवं युवतियों ने किया भोजली विसर्जन
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : कन्नौजिया राठौर नव चेतना समिति के द्वारा पिछले 5 वर्षों से भोजली विसर्जन का कार्यक्रम किया जा रहा है महिलाओं एवं युवतियों ने आज पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ भोजली का गीत गाते हुए भोजली विसर्जन किया विसर्जन करने के बाद महिलाओं ने एक दूसरे को बधाई दी एवं भोजली का रंग रूप आकार सज्जा देखकर निर्णायक श्रीमती श्रेणी देवांगन सहायक प्राध्यापक मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, सुश्री बिंदु चौहान सहायक अभियंता सीएसईबी, श्रीमती राखी तारक विभाग सहसंयोजीका विश्व हिंदू परिषद द्वारा निर्णय कर प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार वितरण भी किया जो की प्रथम पुरस्कार श्रीमती अर्चना राठौर, द्वितीय पुरस्कार श्रीमती कौशल्या राठौर एवं तृतीय पुरस्कार श्रीमती ललिता राठौर को देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री नरेंद्र देवांगन एमआईसी सदस्य नगर पालिका निगम कोरबा परीक्षेत्रीय अध्यक्ष सीताराम राठौर जी सचिव हरीश कुमार राठौर एवं कोषाध्यक्ष छबिलाल साहू जी उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय कुमार राठौर गोविंद कुमार राठौर मूलचंद राठौर भुनेश्वर राठौर परमानंद राठौर शत्रुघ्न राठौर अशोक राठौर रविन्द्र राठौर संचालन तुमेश्वर राठौर के द्वारा एवं आभार नवचेतना समिति के अध्यक्ष विजय कुमार राठौर द्वारा किया गया