शराब दुकान में नौकरी लगवाने ठगा दिनेश-भरत-जितेन्द्र ने, FIR की मांग

कोरबा/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस। सिर्फ हाजिरी लगवा कर वेतन उठाने और उसमें से कुछ रकम संबंधित फर्जी कर्मचारियों को देने के बाद बाकी रकम अपने हवाले लेकर सरकार को हजारों रुपए की चपत लगाने वाले प्लेसमेंट कंपनी के लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई आबकारी विभाग नहीं कर सका है। दूसरी ओर एक और मामला उजागर हुआ है जिसमें शराब दुकानों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी हुई है।

ALL SERVICE GIOBAL PVT. LTD. कंपनी के कर्मचारी भरत राव, जितेन्द्र, दिनेश यादव के द्वारा देशी-विदेशी मदिरा दुकान, कोरबा जिला कोरबा में नौकरी लगाने के नाम ठगी किया गया है।

थाना प्रभारी सिविल लाईन, रामपुर, कोरबा को दिए आवेदन में ठगी का शिकार मयंक देवांगन पिता स्व. मदन लाल देवांगन निवासी- पुरानी बस्ती कोरबा ने बताया कि 06 अगस्त 2024 को दिनेश यादव के द्वारा उसे फोन कर बोला गया कि, हमारी कंपनी ALL SERVICE GIOBAL PVT LTD कंपनी जो कि कोरबा में स्थित है जिसमें सेल्समेन व सुपरवाईजर के पद पर भर्ती की जा रही है। जिसके संबंध में एक फॉर्म भरवाया गया तथा शपथ पत्र 100/- रूपये स्टाम्प में बनवाया गया तथा मेरे समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति जमा कर ली गई तथा आश्वासन दिया गया कि 2 दिन बाद ज्वाईनिंग लेटर आ जायेगा। जिस पर मेरी मासिक वेतन 30,000/- रूपये निर्धारित की गई।

दिनेश यादव, भरत राव व जितेन्द्र के कंपनी के नाम से 90,000/- (नब्बे हजार रूपये) डी.डी. वगैरह बनवाने के नाम पर मांग की गई जिसे मेरे द्वारा नगद के माध्यम से उक्त तीनों व्यक्तियों को दिया गया था परंतु उनके द्वारा आज दिनांक तक नौकरी नहीं लगवाया गया।
जब उसके मोबाईल में मैसेज आया कि, उक्त तीनों व्यक्ति कंपनी के कर्मचारी नहीं हैं जिससे अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। हमारे द्वारा कॉल में हुये बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग मोबाईल में है। उक्त तीनों व्यक्ति पर अपराध दर्ज करने की मांग की गई है।